संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में हुई लूट का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

धनबाद : उड़ीसा संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में विगत छह अप्रैल को हुई डकैती की घटना का धनबाद रेल पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.

डकैती में शामिल कुल छह अभियुक्तों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गिरोह का सरगना समेत चार अन्य की तलाश जीआरपी का है.

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर धनबाद जीआरपी ने 15 कलाईघड़ी, पांच मोबाइल, दो मोबाइल सीम कार्ड, एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं.

धनबाद रेल पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज ने पत्रकारों को उपरोक्त घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस गैंग के सारे सदस्य अलग-अलग बोगियों में एक यात्री की तरह टिकट कटाकर बैठते थे और टारगेट इलाके में ट्रेन के पहुंचते ही सारे एक साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर इंदु मियां और शमशाद आलम को धनबाद रेलवे स्टेशन के स्टैंड से गिरफ्तार किया गया.

जल्द ही इस गैंग के सरगना चंद्रपुरा निवासी मिस्टर मियां समेत चार अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Web Title : TWO ARRESTED IN SAMPARK KRANTI TRAIN ROBBERY CASE