खुशखबरी : सिंदरी कारखाना फिर खुलेगा, मिला 6 हजार करोड़ रुपए का पैकेज

धनबाद के लिए खुशखबरी , सिंदरी खाद कारखाना फिर से खुलेगा .
 केंद्र की मोदी सरकार इस कारखाने के पुनरुद्धार के लिए 6 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी .
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई .
 केंद्र द्वारा पैकेज की घोषणा होने के बाद 13 साल के लंबे इंतजार के बाद सिंदरी खाद कारखाना के फिर से चालू होने की उम्मीद जगी है .
इस कारखाने की सालाना उत्पादन क्षमता 13 लाख टन होगी .
 इसके खुलने से 700 लोगों को प्रत्यक्ष और 3000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा .
 मोदी सरकार के इस फैसले के बाद धनबाद और सिंदरी के लोगों में खुशी की लहर है .

सिंदरी के लिए पैकेज की घोषणा का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है .
 धनबाद विधायक राज सिन्हा ने प्रधानमंत्री और उर्वरक मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस फैसले से झारखंड में औद्योगिक माहौल बनेगा .
 राज्यसभा सांसद संजीव कुमार के प्रतिनिधि विदेश दा ने कहा कि सांसद संजीव कुमार भी इस मामले को तीन-तीन बार राज्यसभा में उठा चुके हैं .

केंद्र सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिया .
 कहा कि पीएम बनने के पूर्व जब पहली बार मोदी रांची आए थे तो उन्होंने उनसे सिंदरी कारखाने और आईएसएम को आईआईटी का दर्जा देने की मांग की थी .
 मोदी ने आश्वासन दिया था कि वह इसे जरूर पूरा करेंगे .
 प्रधानमंत्री ने दोनों वादे पूरे कर दिए .
 सांसद ने पीएम और उर्वरक मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया .

Web Title : SINDRI FACTORY RE OPENED FOUND 6 THOUSAND CRORE PACKAGE