डकैतीकांड के दो अपराधी गिरफ्तार

धनबाद : सुदामडीह और बरोरा थाना क्षेत्र में हुए ट्रिपल डकैती कांड का खुलासा हुआ है. सिंदरी डीएसपी के नेतृत्व में कार्यवाई कर दो डकैतों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गए लोगों के पास चांदी के आभूषण और चमड़े का जूता भी किया. पकडे गए अपराधियो में एक सोनार है जो आभूषणों को गलाने में माहिर है. बरामद किया गया है.

पकडे गए अपराधीयों की पहले से ही आपराधिक छवी रही है. जानकारी के मुताबिक भुक्त भोगी के सहारे स्क्रेच को आधार बना कर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

Web Title : TWO CRIMINALS ARRESTED IN ROBBERY CASE