दो बाइक सवार निरसा में घायल

निरसा : सिनेमा मोड़ के पास एनएच-2 पर सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है.

घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है.

सूचना पाकर निरसा पुलिस ने पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.

गोविंदपुर मोरोंगो के कामेश्वर महतो व 20 वर्षीय दुलाल महतो की बाइक से माँ शक्ति इंडियन गैस सर्विस के से जा टकराई.

दुर्घटना में कामेश्वर के चेहरे पर गंभीर चोटें आयी है.

दुलाल का बाया पैर कई जगह से टूट गया है.

Web Title : TWO INJURED IN ROAD ACCIDENT AT NIRSA NH 2