गरीब विकास मेला में शिक्षित बेरोजगारों को दो-दो लाख अनुदान

धनबाद : जनजातिय समाज के विकास के लिए राज्य भर के 5700 गांवो में मुख्यमंत्री जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत् अनुदान राशि देने का सरकार का लक्ष्य है. प्रथम चरण में धनबाद जिले से 14 गांव का चयन किया गया है और यह अनुदान राशि आगे दुसरे चरण में भी दी जायेगी.

ये बाते सूबे के समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने धनबाद टाउन हॉल में आयोजित गरीब विकास मेला में कही. मंत्री ने कार्याक्रम के दौरान उपायुक्त को होर्डिंग बैनर के माध्यम से जनजातिय समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओ की जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया.

गरीब विकास मेला में 14 गांव से चयनित 40  स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के बीच प्रति 1 लाख , 70  शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को दो -दो लाख की अनुदान राशि के अलावे 82 लोगो को वन भूमि का पट्टा दिया गया

Web Title : TWO LAKH EDUCATED UNEMPLOYED GRANT GARIB VIKASH MELA