बेकाबू कार ने साईकिल सवार को मारी टक्कर, दो घायल

बरवाअड्डा. मेमको मोड़ के समीप धनबाद-बरवाअड्डा रोड़ में अनियंत्रित वाहन संख्या जेएच 10 ए डब्ल्यू 7469 के चपेट में आने से साइकिल सवार सुचीत पासवान नाम युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सुचीत एसआइएस का सुरक्षा गार्ड बताया जाता है. वह भूली ई ब्लाॅक का रहनेवाला है.

घटना के संबंध में बताया जाता है, कि व्यवसायी विकास अग्रवाल अपने वाहन से गोविंदपुर से धनबाद लौट रहे थे. मेमको मोड़ के समीप उनकी वाहन अनियत्रित हो गयी और सामने से जा रहे साइकिल सवार जोरदार धक्का मारते हुए रोड़ किनारे एक पेड़ से जा टकराया. जिससे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों ने घायल गार्ड को इलाज के लिए हाॅस्पिटल पहुंचाया.

घटना से आक्रोषित लोगों ने व्यवसायी विकास अग्रवाल एवं वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर वाहन मालिक व चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को अपने कब्जे में ले लिया.

लोगों ने बताया कि व्यवसायी श्री अग्रवाल नशे में धुत थे और स्वंय वाहन चला रहे थे. वही चालक कृष्णा मोदी वाहन के पिछले सीट में बैठा हुआ था. पुलिस ने श्री अग्रवाल को मेडिकल जांच के लिए धनबाद ले गया.

 

Web Title : UNCONTROLLABLE CAR COLLISION KILLED A BICYCLE RIDER TWO INJURED