नीरज और एकलव्य सिंह की तलाश में रघुकुल में छापा

धनबाद : बीते दिनों बीसीसीएल के आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट सद्भाव परियोजना में जमसं बच्चा गुट व भाजपा समर्थकों के बीच हसक भिड़ंत के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके भाई वर्तमान डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह की तलाश में उनके आवास ‘रघुकुल’ में छापेमारी की.

परंतु उन्हें बेरंग लौटना पड़ा. छापेमारी सिटी एसपी अंशुमान कुमार के नेतृत्व में हुई जिसमें डीएसपी डीएन बंका समेत जिला भर करीब 100 पुलिसकर्मी शामिल थे. महिला पुलिसकर्मियों के साथ आइआरबी जवान भी शामिल थे.

इस मामले में चार प्राथमिकी दर्ज हुई थी. दारोगा द्वारा दर्ज कराई प्राथमिकी के आलोक में यह छापामारी हुई. रघुकुल का मेन गेट डिप्टी मेयर के भाई अभिषेक उर्फ गुड्डु ने खोला. पुलिस जब घर की तलाशी शुरू की उस वक्त घर में सिर्फ अभिषेक व उसकी पत्नी थे.

पुलिस ने सभी कमरों को सर्च किया. लेकिन उन्हें नीरज और एकलव्य नहीं मिले. नीरज व एकलव्य समेत एक दर्जन से अधिक नामजद आरोपियों के खिलाफ नाजायज मजमा बनाकर गोलीबारी, बम विस्फोट, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है

Web Title : NEERAJ AND LOOKING EKLAVYA SINGH FEATURED IN RAGHUKUL