ट्रक अनियंत्रित होकर जीटी रोड के डिवाइडर पर चढ़ा

बरवाअड्डा: राजगंज से गोविंदपुर की और तेज गति से जा रही ट्रक संख्या एचआर 38 एम 5915 आज अनियंत्रित होकर जीटी रोड में अस्थाई रूप से रखे सीमेंट के कई डिवाइडर को तोडते हुए एक सौ मीटर दूर जाकर बीच सड़क पर रूक गयी.

डिवाइडर का एक टुकड़ा ट्रक के अगले हिस्से में फंस जाने से जीटी रोड़ दो घंटे तक जाम रहा, इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

मौके पर बरवाअड्डा पुलिस पंहुची और किरान से ट्रक को बाहर निकाला तब जाकर सड़क जाम हटा.

मालूम हो कि जीटी रोड़ सिक्स लेनिंग कार्य को लेकर विगत तीन माह से बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा के सामने से लोहार बरवा तक सड़क पर अस्थाई सीमेंट का डिवाइडर रख कर सड़क को सकरा कर दिया गया है, जिससे आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होते रहती है.

उक्त स्थल में डिवाइडर लगने के बाद से जीटी रोड़ में दर्जनों सड़क दुर्घटना घट चुकी है. जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी हो चुकी है.

Web Title : UNCONTROLLED TRUCK AND CLIMBED ON GT ROAD DIVIDERS

Post Tags:

Barwadda