अज्ञात वाहन ने हवालदार को कुचला, बेटे की थी छठीयारी

बलियापुर : हीरक रोड पर पहाड़पुर के पास एक अज्ञात वाहन ने हवलदार 43 वर्षीय महेश्वर चौधरी उर्फ गणोश चौधरी को कुचल दिया. महेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वाहन के चक्के में शव फंस जाने से वह करीब एक सौ फीट तक वह घिसटता चला गया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक पैर कट गया और शव से काफी दूर पाया गया.

वह धनबाद जिला पुलिस बल में हवलदार के पद पर हैं और सीसीआर में उनकी तैनाती थी. ड्यूटी पूरी कर वह अपने घर से धनबाद जाने को बुलेट से निकले थे. आसपास रहनेवालों ने बताया कि वह रॉयल इनफील्ड बुलेट से धनबाद से रांगामाटी जा रहे थे. पहाड़पुर के पास उन्होंने अपनी बुलेट को सड़क के किनारे खड़ा किया और सड़क पार करने लगे.

इसी दौरान भुईंफोड़ की ओर से आ रहे भारी वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी. कुछ लोग इसे हाइवा तो कुछ लोग डंपर बता रहे थे. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उसके शरीर के कपड़े भी जमीन की रगड़ खाकर चिथड़े चिथड़े हो गये और शरीर से अलग हो गये. तब तक अनेक लोगों की भीड़ जुट गयी. बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सूचना पाकर भाई व अन्य परिजन भी पहुंचे. रो रोकर उनका बुरा हाल था.

 

Web Title : UNKNOWN VEHICLE CRUSHED THE SERGEANT WAS THE SIXTH SON