व्यवसायियों ने मोमबती जलाकर किया बिजली व्यवस्था का विरोध

धनबाद : जिले में लचर बिजली व्यवस्था से नाराज व्यवसायियों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. डीवीसी व विद्युत विभाग की लचर बिजली व्यवस्था से नाराज व्यवसायियों ने सोमवार शाम को 15 मिनट के लिए अपने अपने प्रतिष्ठानों की बिजली बंद रखते हुए मोमबत्ती से काम किया.

विरोध स्वरूप कैंडल मार्च भी निकाला. पिछले सप्ताह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में 5 सितंबर को 15 मिनट के लिए मोमबत्ती जलाकर काम करने एवं कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया था. बैंकमोड़, मटकुरिया, पुराना बाजार, सरायढेला, बरवाअड्डा, बरटांड़ समेत झरिया चैंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों ने अपने अपने प्रतिष्ठान में शाम 7 से 7.15 बजे तक 15 मिनट के लिए बिजली बंद रखी.

इस दौरान चैंबर सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर काम किया. इसके बाद विरोध स्वरूप पुराना बाजार से जेडी कुमार तक कैंडल मार्च निकाला गया. जिला चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में बिजली की स्थिति लचर है. डीवीसी द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. इससे आम लोगों सहित व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Web Title : BUSINESSMEN OPPOSE THE POWER SYSTEM BY LIGHTING CANDLES