कोयलानगरी में गणेशोत्सव की रही धूम

धनबाद : कोयला नगरी में गणोश पूजा की धूम मची हुई है. तेली पाड़ा, निरीक्षण भवन, जगजीवन नगर व बेकारबांध में गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई है. शक्ति मंदिर जोड़ा फाटक में पहली बार गणोशोत्सव मनाया जा रहा है.

यहां विघ्नहर्ता की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है भगवान गणोश की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है. कांग्रेस नेता अजय दुबे भी अपने घर में पार्वती नंदन की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की.

तेलीपाड़ा शिवमंदिर प्रांगण में गणोश पूजा समिति की ओर से भव्य पंडाल बनाया गया है. इसका उद्घाटन करते हुए एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि लोग शांति व सौहार्द के साथ पूजा अर्चना करें. पूजा के दौरान गणोश जी को 21 किलो घी के लड्डू का भोग लगाया गया.

मौके पर जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई, पार्षद प्रियरंजन, आयोजन समिति अध्यक्ष भोला सिंह, पूर्व वार्ड आयुक्त जगत महतो, उमेश साव, पवन महतो, जीतन साव, भागी महतो, बबलू साव, शंकर साव, ओम प्रकाश साव, श्याम टुडू, सुनील साव, मनोज महतो, किशोर प्रधान, आनंद साव, विजय राउत, विनोद साहू, अप्पू साव आदि मौजूद थे

Web Title : GANESH FESTIVAL BOOM IN THE CITY OF COAL