राजेन्द्र बालिका उच्च विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

कतरास : कतरास के राजेन्द्र बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. वही कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण एसपी जनार्दन ने डीप जलाकर किया. डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन, मदर टेरेसा, संस्कृत दिवस, गणेश चतुर्थी सारी बातों को लेकर छात्राओं ने अभूतपूर्व आयोजन किया.

एस पी के आग्रह पर उत्तम मुख़र्जी ने कतरास बाजार में अपराध, छेड़खानी आदि पर निगरानी के लिए सीसीटीवी लगवाने की बात कही. मामूली सूचना पर वे पहुंचे. स्कूल को पठन-पाठन आदि में सहयोग देने की बात कही. वे खुश हुए जब उन्हें पता चला कि सीबीआई के वर्तमान निदेशक अनिल कुमार ने भी यहां सहयोग दिया है.

Web Title : TEACHERS DAY CELEBRATED AT RAJENDRA GIRLS HIGH SCHOOL