शिक्षक दिवस पर पारा शिक्षको ने भीख मांगकर मनाया अपमान दिवस

धनबाद : देश की आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी व्यवस्था में कोई परिर्वन नही दिख रहा तभी तो शिक्षक दिवस पर पारा शिक्षक भीख मांगने को विवश है. इसे हम देश का दूभार्ग्य ही कहेंगे.

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जुटे पारा शिक्षको ने शिक्षक दिवस मनाने का विरोध करते हुए इस दिवस को अपमान दिवस के रूप में मनाया.

भिक्षाटन कार्यक्रम का नेतृत्वकर्ता पारा शिक्षक शेख सिद्धीकी ने बताया कि वर्तमान रघुवर सरकार की दमनकारी निति के खिलाफ राज्य भर के पारा शिक्षक आज आन्दोलन पर है और भीक्षाटन करके भाजपा सरकार को चंतावनी देने का काम किया जा रहा है कि आने वाले 25 तारीख को पीएम मोदी के लोक सभा क्षेत्र बनारस में भी पारा शिक्षक अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

उन्होने कहा कि मानदेय में वृद्धि नियमितिकरण के सवाल पर शिक्षक लंबे समय से आन्दोलनरत है जिनकी सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है

Web Title : PARA TEACHERS ON TEACHERS DAY CELEBRATED WITH INSULT DAY