विश्वकर्मा पूजा व गणेश महोत्सव आज

बरवाअड्डा : सृष्टि के रचनाकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा व गणेश महोत्सव भव्यता के साथ आज धूमधाम मनाई जा रही है. भगवान विश्वकर्मा और भगवान गणेश पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बरवाअड्डा क्षेत्र में लगभग 100 स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की छोटी-बड़ी प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव से लोग पूजा अर्चना में व्यस्त दिख रहे हैं.

बरवाअड्डा जीटी रोड से लेकर टुंडी रोड तक पूजन सामग्री एवं फलों से सजी दुकानों में खरीददारों की भीड़ उमड़ी रही. विश्वकर्मा पूजा और गणेश पूजा को लेकर पुरे बरवाअड्डा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.   

Web Title : VISHWAKARMA PUJA AND GANESH FESTIVAL TODAY