जीटी रोड में बना गोफ, हादसे को आमंत्रण

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा स्थित किसान चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड में गोफ बन गया है. विदित हो कि जीटी रोड में छह लेनिंग सड़क का निर्माण करवाया जा रहा हैं. सड़क पर भारी माल वाहक ट्रकों के गुजरने से गोफ के ऊपर के सड़क का भाग टूटता जा रहा है. यदि समय रहते गोफ की मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है.

Web Title : GOAF AT GT ROAD