निर्जला व्रत रख भोलेनाथ से सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य

बरवाअड्डा : बुधवार को बरवाअड्डा क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं का महान हरितालिका तीज का त्यौहार हर्षोल्लास से श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा तथा मंगलमय दांपत्य जीवन को लेकर यह व्रत रखी. पुरे दिन रात चोबीस घंटे का निर्जला व्रत रखकर सुहागिन महिलाएं सोलहों श्रृंगार कर भगवान शिव एवं मां पार्वती की आराधना की.

तीज व्रत को लेकर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. सुबह से ही महिलाएं पूजा अर्चना की तैयारी में जुटी रही. शाम होते ही सुहागिन महिलाएं अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना करने में जुट गई. विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत महिलाओं ने एकत्रित होकर पुजारियों से शिव-पार्वती की कथा सुनी तथा यथाशक्ति दान देकर अपने कुशल दांपत्य एवं पति के दीर्धायु होने का आशीर्वाद प्राप्त किया.  

Web Title : WITHOUT WATER FASTING MARRIED WOMEN SOLICITED FORTUNATELY MONOLITHIC