विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है : टाईगर फोर्स

बरवाअड्डा : बुधवार को बरवाअड्डा स्थित टाईगर फोर्स कार्यालय में गोविंदपुर प्रखंड कमिटी की एक बैठक हुई.  बैठक की अध्यक्षता प्रेम महतो एवं संचालन शिव प्रसाद पांडेय ने किया. बैठक में मुख्य रूप से फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह मौजूद थे. बैठक में संगठन विस्तारीकरण को लेकर चर्चा हुई एवं संगठन को प्रत्येक पंचायतों तथा टाइगर फोर्स के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा की फोर्स के कार्यकर्ता अपने ग्राम पंचायतों की जनहित से सबंधित ज्वलंत मुद्दों की एक सुची बनाएं एवं पदाधिकारियों से मिलकर सभी समस्याओं की समाधान करने पर दबाब बनाएं. साथ ही साथ श्री सिंह ने धनबाद जिला में ससमय बारिश नहीं होने एवं सिंचाई की व्यवस्था नहीं रहने के कारण धनबाद जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर प्रखंड से लेकर जिला तक उग्र आंदोलन करने का आवाहन फोर्स के कार्यकर्ताओं से किया.

श्री सिंह ने कहा की फोर्स के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण युवाओं को फोर्स में शामिल करवाकर संगठन से जोड़े क्योकिं पुरे धनबाद जिले में टाईगर फोर्स ही एक मात्र ऐसा संगठन है जिससे जुड़कर ग्रामीण युवा अपने हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ सकते हैं. बैठक में चंदन चौधरी, भोला साव, दिलीप चौधरी,  गौतम मंडल,  प्रदीप विशकर्मा, इलियास अंसारी, विनोद मल्लिक, जाहिर अंसारी,नसीम, किशोर, महेंद्र, पवन, राजेश आदि उपस्थित थे.

Web Title : MEETING HELD OF TIGER FORCE