समरेश सिंह के साथ टाइगर फ़ोर्स का प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिला

धनबाद : धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन परिचालन को पुनः चालू करने की मांग के साथ टाइगर फोर्स का एक प्रतिनिधि मंडल नेता समरेश सिंह की अगुवाई में डीआरएम के साथ वार्ता की.

वार्ता में प्रतिनिधि मंडल के द्वारा रेल परिचालन को पुनः शुरू करने के उठाये गये मांग पर गंभीरता पूर्ण चर्चा हुई साथ ही इस वार्ता में 20 दिनों के पश्चात सितंबर माह में डीसी चंद्रपुरा स्टेक होल्डरों के साथ रिभ्यु मीटिंग की सहमती बनी.

आज की इस मीटिंग में आगामी सितंबर महीने में बीसीसीएल , रेलवे , डीजीएमएस , सिम्फ़र और जिला प्रशासन के बीच रिभ्यु बैठक करके बंद परिचालन को पुनः शुरू करने पर विचार किया जायेगा.

डीआरएम ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल ने कुछ ऐसे तथ्यों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है जिससे की रेल परिचालन को पुनः शुरू किया जा सकता है

हालांकि इसपर निर्णय डीजीएमएस और सिम्फ़र तथा बीसीसीएल को लेना है रेलवे कही से भी एक्सपर्ट पार्ट नहीं है.

समरेश सिंह ने कहा कि किसी सूरत में कतरास को उजाड़ने नहीं देंगे और न ही टाइगर फोर्स डायवर्सन के पक्ष में है. रेल परिचालन फिर से चालू हो इसके लिए रिभ्यु बैठक की मांग की गई है जिसपर सहमती बन गई है.

बैठक में समरेश सिंह , जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह के अलावे जिला प्रशासन का प्रतिनिधित्व करते हुए एसडीओ उपस्थित हुए.

Web Title : TIGER FORCE DELEGATION MEETS WITH DRM WITH SAMARESH SINGH