उरी में शहीद हुए जवानो को दी गयी श्रद्धांजलि

धनबाद : जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपेठियो के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि देने एवं धनबाद में अंतराष्ट्रीय हवाईअडडा की मांग को लेकर सोमवार को देर शांम धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी की ओर से शहर में कैंडल मार्च निकाला गया.

इस जुलुस में सैकड़ो कांग्रेसी शामिल हुए. नगर कांग्रेस अध्यक्ष सी मजदुर नेता वैभव सिन्हा के नेतृत्व में जुलुस रणधीर वर्मा चौक , कोर्ट रोड आदि क्षेत्र का भ्रूण करने के पश्चात गांधी सेवा सदन में बापू की प्रतिमा के आगे कैंडल अर्पित किया. वैभव सिन्हा ने कहा कि देश के जवानो पर जिस तरह से हमले हुए उससे सबक लेते हुए वर्तमान केन्द्र सरकार को आतंकवादियो के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए.

जवानो के शहीद होने से आज पुरा देश मर्माहत है. एक बार फिर से देश में स्व इंदिरा गांधी के जैसे सुशासन लाने की आवश्यकता है. उन्होने कहा कि धनबाद में हवाईअडडा की मांग पुरानी है. 2013 में युपीए सरकार ने देश के 51 शहरो में अंतराष्ट्रीय हवाईअडडा बनाने का निर्णय लिया था जिसमें धनबाद को भी उस सुचि में प्रमुखता से शामिल किया गया था. परंतु आज रघुवर सरकार धनबाद की जगह दुसरे शहर में हवाईअडडा बनाने का निर्णय लिया है.

कांग्रेस इस मांग को लेकर अपनी लड़ाई आगे भी जारी रखेगी. कैंडल मार्च में मनोज सिंह, सौरभ, रजनीश श्रीवास्तव , राज सिन्हा , अर्पित मेहता , शशि पांडेय , राजन सिंह , रूबी खातून , रविनेश आदि शामिल थे.  

Web Title : URI WAS A TRIBUTE TO THE SOLDIERS WHO DIED