जेल में हो रहा मोबाइल का प्रयोग

धनबाद : धनबाद जेल से आतंक का सिक्का चल रहा है. यह शुक्रवार को बरवाअड्डा थाने में दर्ज एक प्राथमिकी से फिर प्रमाणित हुआ है.

पुलिस ने खुद वादी बन जेल में बंद एक ही परिवार के चार सदस्यों को आरोपी बनाया है. वहीं पांचवें रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है.

जेल में बंद इस कुनबे पर पखवारे भर में दूसरी प्राथमिकी अंकित हुई.

पुलिस भी मान रही है कि जेल से कुछ बंदी बाहर रंगदारी वसूलने से लेकर ठेका मैनेज करने का खेल को अंजाम दे रहे हैं.

जेल में बंद फहीम खान के भांजे गोपी खान ने जमीन कारोबारी प्रदीप सिंह से बतौर मोबाइल फोन से रंगदारी मांगी है.

प्रदीप सिंह वही व्यक्ति है, जिसकी नावाडीह में बेची जमीन पर गुरुवार को फायरिंग और बमबाजी हुई थी.

इस कांड के बाद पुलिस ने कल रात ही गोपी के भाई बंटी खान को गिरफ्तार कर लिया था.

जेल अधीक्षक डॉ. सुधीर चन्द्र झा का कहना है कि जेल से कौन फोन करता है, कौन नहीं करता है, इसकी जानकारी नहीं है.

हालांकि हाल में जितनी छापामारी हुई, कुछ नहीं मिला. हर कुछ प्रोसेस से होता है.

जेल प्रबंधन अपना काम कर रहा है और पुलिस भी अपनी ओर से केस कर जांच कर रही है.

Web Title : USE OF MOBILES IN DHANBAD JAIL