विहिप की बैठक संपन्न

धनबाद : विहिप की बैठक सोमवार को मायारापाड़ा हनुमान मंदिर परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता रतन लाल अग्रवाल ने की. बैठक में राजू मोदक को नगर मंत्री, उज्जवल रूज नगर प्रमुख, श्यामल दां सह प्रमुख, कानून बराट गौर रक्षा प्रमुख, अनिल दास को विद्यार्थी प्रमुख, पिंटू रुज को अखाड़ा प्रमुख, सोनू यादव को मिलन प्रमुख तपन दे को सुरक्षा प्रमुख चुना गया.

Web Title : VHP MEETING ENDOWED