आश्रित को मिला 10 -10 लाख की राशि

धनबाद : डयुटी के दौरान मृत्यु होने के एवज में आश्रित परीवार को सरकार के द्धारा 10 -10 लाख की राशि उपायुक्त के हाथो चेक के माध्यम से प्रदान की गई. आश्रित परीवार में स्व. जितेन्द्र तिवारी की पत्नी सरोज
तिवारी एवं शमीम अंसारी की पत्नी रईसा खातुन को चेक दिया गया.

वर्ष 2009 में रेल हादसे में जितेन्द्र तिवारी की मौत डयुटी के दौरान हुई थी वे धनबाद जीआरपी में पदस्थापित थे वही जैप जवान शमीम अंसारी रांची में पोस्टेट थे डयुटी के दौरान ही वर्ष 2014 में सड़क दुर्घना में उनकी भी मौत हो गई थी. आज उपायुक्त ने दोनो ही आश्रित परीवार को राशि भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Web Title : DEPENDENTS GET 10 10 LAKHS OF AMOUNT