चुनाव में होगा वीवीपैट का इस्तेमाल

धनबाद : इस बार धनबाद विधानसभा चुनाव में 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र के वोटरों को वीवीपैट का इस्तेमाल करने का अवसर प्राप्त होगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त प्रशांत कुमार ने आज एक प्रेस वार्ता आयोजन कर इसके बारे में बताया.

इसके इस्तेमाल से वोटर यह सुनिश्चित कर सकेंगे की जिस प्रत्याशी के लिए उसने वोट दिया, वह उसी को प्राप्त हुआ है.

इस क्रम में प्रत्येक वोट में औसतन 7 सेकेंड का वक्त लगेगा.

इसलिए धनबाद विधानसभा में वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक किया गया है.

उपायुक्त ने बताया कि आज कुल 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है.

जिसमे 38 सिन्दरी विस से डॉ. कृष्ण सिंह राज एवं सिता देवी तथा 40 धनबाद विस से केवल 1 प्रत्याशी राज सिन्हा ने अपना नामांकन किया.

नामांकन का समय दिन के 11 बजे से 3 बजे तक है. साथ ही प्रत्येक प्रत्याशी चुनाव के मद में 28 लाख रुपए खर्च कर सकते हैं.

इसके लिए उन्हें बैंक में एक अलग खाता खोलना होगा और खर्च एवं आय का पूरा ब्यौरा व्यय कोषांग को देना होगा.

उपायुक्त ने बताया कि कुल 10 ऑबजर्वर चुनाव कार्य पर अपनी नजर बनाए रखेंगे.

इस बार के चुनाव में एवेरनेस एवं पुलिस ऑबजर्वर भी चुनावी कार्य की समीक्षा करेंगे. अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के लिए विभिन्न तरह का कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने बताया कि अब तक कुल 1088 वारंट का निष्पादन किया जा चुका है.

328 गैर-जमानतीय वारंट पेंडिंग है. वहीं 3 के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि 4679 लिटर देशी शराब, 1090 ग्राम गांजा एवं 282 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है.    

Web Title : VVPAT WILL BE USED IN THE ELECTION AT DHANBAD