पीड़िता के करायी पति के खिलाफ शिकायत

धनबाद : कतरास के छाताबाद पांच नंबर पानी टंकी निवासी रबाना खातून ने अपने पति मंजूर आलम के खिलाफ अन्याय करने की शिकायत कतरास पुलिस को दी है. शिकायत में रबाना ने कहा है उसके पति ने अपने बैंक खाता से 17 लाख रुपया अपने जीजा इंशारूल खान के नाम से ट्रांसफर कर दिया है. जिसके कारण रबाना उसके बच्चे सड़क पर आने की स्थिति में हैं. रबाना ने मामले में कार्रवाई की करने की मांग की है.

Web Title : VICTIM FILED A COMPLAINT AGAINST HER HUSBAND