झामुमो ने निकाला विजय जुलूस

धनबाद : भूमिअधिग्रहण अध्यादेश को फिर से नहीं लाने की पीएम की घोषणा के बाद झामुमो ने सोमवार को शहर में विजय जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि विपक्ष के कड़ा विरोध के कारण पीएम अध्यादेश वापस लेने पर विवश हुए. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के कुशल रणनीति के कारण अध्यादेश वापस लेना पड़ा.

Web Title : JMM PULLED VICTORY PARADE