सुशांतो हत्याकांड मामले में अर्पणा सेन की नहीं हुई गवाही

धनबाद : सुशांतो सेनगुप्ता हत्याकांड में सोमवार को गवाही के लिए तारीख तय हुई थी. गवाह अपर्णा सेनगुप्ता ने अदालत में आवेदन देकर समय की मांग की. अदालत ने अपर्णा के टाइम पिटीशन को स्वीकार कर अगली तिथि तय की. सुशांतो हत्याकांड की सुनवाई एडीजे (प्रथम) अरुण कुमार राय की अदालत में लंबित है.

गवाही के लिए अपर्णा को नोटिस भेजा गया था. अपर्णा हाजिर हुईं. 5 अक्टूबर 2002 को सुशांतो सेनगुप्ता की गोली मारकर हत्या की गई थी. धनबाद से लौटने के दौरान गोपालपुर रामकनाली के पास हमलावरों ने सुशांतो की कार पर गोलीबारी की थी. इसमें सुशांतो, उनके भाई संजय और डीडी पाल की मौत हो गई थी.

सुशांतो की मां उमा सेनगुप्ता के बयान पर निरसा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. बाद में हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. 2004 में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच की थी. हलधर महतो, सुशांतो मुखर्जी, ठाकुर मांझी, अनिरुद्ध मिश्रा, प्रशांत बनर्जी, तबरेज एवं अपूर्व घोष आरोपी बनाए गए थे.

Web Title : NO TESTIMONY OF APARNA SEN IN SUSHANTO MURDER CASE