कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान

धनबाद : हर बूथ पर सशस़्त्र केंद्रीय बलों की तैनाती के कारण किसी बूथ पर गड़बड़ी फैलाने की किसी ने कोशिश नहीं की.

बिना धूप के सर्द दिन के बाद भी मतदान प्रतिशत उत्साहवर्द्धक ही रहा.

टुंडी में 62, निरसा में 63 और सिंदरी में 65 प्रतिशत मतदान हुए.

टुंडी के बूथ पर गड़बड़ी पाने पर झामुमो प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

समाचार लिखे जाने तक कहीं टकराव की कोई खबर नहीं है.

नक्सलियों की चुनाव वहिष्कार की धमकी और पोस्टरबाजी के बावजूद कहीं किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. 

Web Title : VIDHANSABHA ELECTION AT DHANBAD WITH HIGH SECURITY