राज सिन्हा ने 8.30 किया मतदान

धनबाद : धनबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने अपनी पत्नी संग मतदान किया.

तब वह आसमानी रंग का कुरता और उस पर मोदी स्टाइल की बंडी में थे.

पति-पत्नी ने अलग-अलग अंगुली में मतदान की स्याही लगवायी. उनकी साड़ी और उनका स्वेटर भी अलग रंग का था.

राज पूजा कर टीका लगवा आए थे. लाल सिंदुर का टीका. अलबत्ता दोनों अच्छे फोटो पोज में थे.

उनका मतदान केंद्र वरीय बुनियादी विद्यालय जगजीवन नगर था.

Web Title : DHANBAD BJP CANDIDATE RAJ SINHA AFTER VOTING