मन्नान मल्लिक ने नियोजनालय में डाला वोट

धनबाद : धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक ने भी सुबह आठ बजे बरटांड स्थित नियोजनालय के अपने बूथ पर मतदान किया.

जनाब मल्लिक अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ मतदान करने आए थे.

बाद में इसी बूथ पर भाजपा नेताओं ने मतदान में कांग्रेसियों के बाधा डालने का आरोप लगाया.

Web Title : DHANBAD CONGRESS CANDIDATE MANNAN MALLICK AFTER VOTING