ढुल्लू महतो लगे मतदाताओं की लाइन में

कतरास : बूथ पर लंबी लाइन में कतरास विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को खड़ा होना पड़ा.

सफेद जैकेट पहने ढुल्लू बहुत ही प्रसन्न मुद्रा में थे. वे नीली जींस में थे.

कैमरे में अपनी अंगुली की स्याही और चुनाव आयोग की परची दिखाते समय उनके हाथ की अंगुठियां चमक रही थी.

Web Title : BAGHMARA BJP CANDIDATE DHULLU MAHTO IN ROW FOR VOTING