हेवी ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने किया हंगामा

धनबाद : बांसजोड़ा में हेवी ब्लास्टिंग पर जमकर हंगामा हुआ. मंगलवार की सुबह में 6 नंबर के ग्रामीण यूनियन नेताओं ने परियोजना पदाधिकारी एके सिंह को ऑफिस जाने से रोक दिया. गेट बंद कर नारेबाजी करने लगे. इनमोसा के एक नेता से प्रबंधन की धक्का-मुक्की भी हुई. जदयू के महासचिव असलम मंसूरी राजकुमार महतो ने कहा कि 6 नंबर के लोग परियोजना से पूरी तरह प्रभावित हैं.

ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर यहां के लोगों के घर के ऊपर गिरती है. लोग खतरे में दिन गुजार रहे हैं. दोनों नेताओं ने इसका स्थायी निदान कराने की मांग की है. हंगामा के दौरान सभी नेता ग्रामीणों के पक्ष में दिखे. ग्रामीण नेताओं का उग्र रूप देखकर प्रबंधन को झुकना पड़ा. प्रबंधन बस्ती के 128 परिवारों को अन्यत्र बसाने को राजी हो गया.

मौके पर कपिल भारती, रामचंद्र पासवान, महादेव भुइयां, भीमा भुइयां, बसंत भुइयां, राजेंद्र भुइयां के अलावा नेताओं में बीएन पांडेय, रवि चौबे, मनोज कुशवाहा सहित इनमोसा के नेता मौजूद थे.

Web Title : VILLAGERS DID FURORE AGAINST HEAVY BLASTING