ग्रामीणों ने बैठक कर डीवीसी के खिलाफ जताया विरोध

धनबाद : धनबाद जिले के भेलाटाड़ के ग्रामीण आईएसएम को डीवीसी द्वारा तेतीस हजार वोल्ट के पोल खेती युक्त जमीन से पोल के जरीय पार करने से परेसान है. हाई वोल्टेज की पोल को रोकने के लिए ग्रामीणों ने कई बार डीवीसी और आईएसएम से मिन्नतें की पर मानने को तैयार नहीं है. जबरन बिना किसी सुचना के डीवीसी खेती की जमीन पर पोल खड़ा कर रही है ग्रामीणों ने कई बार इसका विरिध भी किया पर कोई सुनवाई नहीं हुयी डीवीसी की मनमानी को रोकने के लिए आज भेलातांड में पूर्व मंत्री मथुरा महतो के साथ बैठक कर खेती की जमीन बचाने की अपील की.

बैठक में उन्होंने कहा आईएसएम और डीवीसी को किसानो का भी ध्यान रखना चाहिए उनके हित में रहकर अपने संस्थान के बारे में सोचे जिससे किसान और संस्थान दोनों का भला हो.

Web Title : VILLAGERS EXPRESSED THEIR PROTEST AGAINST DVC BY A MEETING