अपहरण और फिरौती मांगने वाले सिपाही को जेल

धनबाद : अपहरण के आरोप में आज एक पुलिसकर्मी सच्चीदानंद राय को जेल भेज दिया गया. जोड़ाफाटक के उदय कुमार साव ने सच्चीदानंद पर आरोप लगाया था कि 28 दिसंबर को सच्चीदानंद रात के 8 बजे उसके घर आया था. उसने कहा कि बाहर आकर गाड़ी में बैठे थाना के बड़ा बाबू आपको बुला रहे हैं. जैसे वह बाहर निकलकर गाड़ी के पास गया तो गाड़ी में सवार लोगों ने कहा कि पुलिस की स्पेशल टीम है और जबरन उसे गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद उदय कुमार को बरवड्डा होते हुए गोविंदपुर ले जाया गया. रास्ते में उससे 5 लाख रुपए फिरौती मांगी गई.

इस घटना की शिकायत उदय ने पुलिस में की. आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. आरोपी साक्षर सिपाही के पद पर कार्यरत है. उसने अपने उपर लगे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उसे फंसाया गया है.सहित अन्य सदस्य सक्रिय है.

Web Title : KIDNAPPING AND EXTORTION TO THE POLICE PRISON