जादूगर पुलिसवाले कहे जाते है गणेश प्रसाद

धनबाद : माना जाता है की पुलिस वालो की नौकरी काफी दबाव और टेंशन वाली होती है. लेकिन इन सब बातो से हटकर धनबाद पुलिस में कार्यरत गणेश प्रसाद सबसे अलग है.

ये जंहा खड़े होते है बस लोगो की महफ़िल जुट जाती है. वो इसलिए की गणेश प्रसाद पुलिस वाले होने के साथ साथ एक जादूगर भी है. जो पिछले कई सालो से जादू दिखाकर लोगो का मनोरंजन कर रहे है.

बड़े बड़े जादू को गणेश प्रसाद चुटकियो में दिखाते है जिसे देख लोग दांग रह जाते है. छोटे छोटे जादू के करतब तो उनकी बांये हाथ का खेल है.

उनके इस हुनर को देख कर लोग ये मान नहीं पते है की कोई पुलिसवाला भला जादूगर कैसे हो सकता है

Web Title : WIZARD COP IS CALLED GANESH PRASAD