ग्रामीणों ने किया धार्मिक स्थल पर कब्जा का विरोध, घंटों सड़क जाम

भूली : भू-माफिया के द्वारा धार्मिक स्थल पर कब्जा जमाने की कोशिश को स्थानीय ग्रामीणो ने अपने आन्दोलन के बल पर नाकाम कर दिखाया. आन्दोलन के क्रम में ग्रामीणो ने घंटो सड़क जाम भी किया. स्थानीय पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया जा सका.

मंगलवार को पांडरपाला महतो टोला ईलाके में अवस्थित एक धार्मिक स्थल पर जेसीबी चलाकर कथित भू-माफिया के द्वारा जमींन कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी. यह देखकर आस -पास के सैकड़ो महिला-पुरूष लाठी डंडा के साथ पहुचें, न सिर्फ काम रोकवाया बल्कि जेसीबी का शीशा भी तोड़ डाला.

इसके बाद ग्रामीणो ने भूली बाईपास रोड को जाम कर दिया. जाम की सुचना मिलने के बाद बैंक मोड़ इंस्पेक्टर प्रमेश्वर प्रसाद, डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे एवं ग्रामीणो के आक्रोश को शांत कराने का प्रयास किया.

ग्रामीण मनिलाल महतो ने बताया कि उक्त स्थान पर ग्रामीण लंबे समय से पूजा पाठ करते आ रहे है. ऐसे में जमीन का कब्जा होने पर पूजा पाठ के लिए लोग कहां जायेंगे. डीएसपी ने उग्र लोगो को समझाने के बाद जाम हटवाया.

Web Title : VILLAGERS OPPOSE TO CAPTURE RELIGIOUS PLACE