बैंक मोड़ चैंबर के सदस्य पीएचइडी कार्यपालक अभियंता से मिले

धनबाद : बैंकमोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए पेयजल की समस्या पर गंभीरता अपनाने की बात कही है.

उन्होंबे बताया कि मई माह से शहरवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. तब जलाशयों में पानी नहीं होने का तर्क दिया जाता रहा और अब जब जलाशय लबालब भरें हैं तो कभी मोटर खराब तो कभी वॉल्व में खराबी होने का हवाला देकर तमाम शहरवासियों को पानी के लिए तड़पाया जा रहा है.

 उन्होंने कहा की पानी का इंतजाम करने में व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. बच्चों को पढ़ाई छोड़कर पानी का जुगाड़ करना पड़ रहा है. चैंबर पदाधिकारियों ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके जल्द निदान का आग्रह विभाग से किया. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, लोकेश अग्रवाल, संदीप मुखर्जी शामिल थे. 

Web Title : CHAMBER MEMBERS MEET PHD EXECUTIVE ENGINEER