कब्र से शव निकालने से ग्रामीणों में आक्रोश

निरसा : बीते दिनों चिरकुंडा क्षेत्र में कब्रिस्तान से शव गायब होने के मामले से अभी तक पर्दा भी नहीं उठ पाया है.

उसी तर्ज पर निरसा थाना क्षेत्र से भी शव को कब्र से निकालने का मामला प्रकाश में आया है.

इस घटना से तेतुलिया के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

इस संबंध में तेतुलिया के ग्रामीण इरफ़ान शेख ने निरसा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की छानबीन कर रही है.

वही घटना के बाद से आरोपी तेतुलिया निवासी आरिफ खान फरार है.

 

क्या है घटना

ग्रामीण इरफ़ान शेख का कहना है की रविवार की सुबह जब वह गाँव से तेतुलिया मोड़ स्थित अपने दूकान आ रहा था तभी उसने देखा की आरिफ खान तेतुलिया स्थित कब्रिस्तान के कब्र को खोद रहा है.

उसने जब इस संबंध में उससे पूछताछ करनी शुरू की तो वह वंहा से भाग खड़ा हुआ.

इरफ़ान ने इसकी सुचना ग्रामीणों को दी.

घटना की सुचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ कब्रिस्तान पहुंची तथा इसकी सुचना निरसा पुलिस को दी.

निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मौके का मुआयना किया.

ग्रामीणों का आरोप है की आरिफ खान पूर्व से भी कई मामलो का आरोपी रह चुका है.

रमजान के पाक महीने में इस तरह की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

Web Title : VILLAGERS OUTRAGE DUE TO EXHUMATION GRAVE AT NIRSA