जमीन के बदले नियोजन नहीं तो एम.पी.एल को जमीन नहीं

निरसा : एम.पी.एल रेलवे लाइन विस्थापित मोर्चा की बैठक रविवार को खुदिया फाटक में संपन्न हुई.

बैठक में निर्णय लिया गया की जब तक जमीन के बदले नियोजन नहीं मिलता हमलोग रेलवे लाइन निर्माण के लिए एम.पी.एल को जमीन नहीं देंगे.

साथ ही रेल लाइन निर्माण में स्थानीय लोगो को रोजगार नहीं दिया जा रहा है.

इसके विरोध में मोर्चा जोरदार आन्दोलन करेगी.बैठक में कहा गया की एम.पी.एल विस्थापितों की जमीन को मुफ्त में लेना चाह रही है.

हमलोगों को जमीन के बदले नियोजन चाहिए न की सिर्फ मुआवजा.

हमलोगों ने एम.पी.एल प्रबंधन से वार्ता करने के लिए पत्र भी लिखा.

परन्तु प्रबंधन इस दिशा में कोई कदम नहीं बढ़ा रही है.

एम.पी.एल प्रबंधन ने आश्वासन दिया था की रेलवे लाइन निर्माण में स्थानीय विस्थापितों को प्राथमिकता के आधार पर काम दिया जायेगा.

परन्तु स्थानीय लोगो को दरकिनार कर बाहरी लोगो से काम लिया जा रहा है, जिसका हमलोग विरोध करेंगे.

बैठक में सनत भट्टाचार्य, गोपाल राय, नुनु राय, जगदीश रवानी, बाबूलाल मरांडी, निरंजन गोराई, भीम गोराई, लुधा राय, रवि राय आदि मौजूद थे.

Web Title : NO LAND TO MPL UNTILL EMPLOYEMENT

Post Tags:

MPL Employment