कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हुआ विनोद सिंह का परिवार

धनबाद : विनोद सिंह हत्याकांड में अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए रामधीर सिंह को आजीवन कारावास सुनाए जाने पर ​विनोद सिंह के परिवार ने संतुष्टि प्रकट की है.

स्वर्गीय विनोद सिंह के पुत्र अमृत सिंह, भाई दून बहादूर सिंह के साथ स्वर्गीय सुरेश सिंह के पुत्र अजय सिंह ने धैया स्थित अपने आवास में पत्रकारों से कहा कि कोर्ट के फैसले से वे संतुष्ट है.

Web Title : VINODS FAMILY SATISFIED WITH COURT DECISION