श्री श्याम स्वर्ण जयंती महोत्सव पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा

धनबाद : विश्व हिन्दू परिषद के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव रविवार को मनाया गया. इस मौके पर धनबाद के गोविंदपुर में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा शोभायात्रा निकली गयी.

इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. महोत्सव में उपर बजार दुर्गा मंदिर से 501 ध्वजा निशान शोभायात्रा आरंभ हुई.

इस दौरान लोगों ने शोभायात्रा को जगह-जगह पर स्वागत किया. शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को बाबा का प्रसाद वितरित किया गया.

श्रद्धालु श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल रहे. पूरा गोविंदपुर बाजार श्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा. बैंड पार्टी के अलावा विभिन्न झाकियों ने शोभायात्रा को आकर्षक बनाया.

वही इसी को लेकर बाघमारा कतरास के लिलोरी मंदिर में पहले सभी लोग एक जगह एकत्रित हुए, और लिलोरी मंदिर से कतरास के सूर्य मंदिर तक एक जुलुस के रूप में पहुंचे.

इस जुलुस में सभी लोग जय श्री राम के नारे लगाते रहे. वही पुलिस प्रसासन भी काफी चुस्त दिखी. पुलिस प्रसासन हरेक चौक चौराहे में तैनात रहे.

कही किसी प्रकार की कोई विधि वेवस्था नहीं बिगड़े इसको लेकर काफी संख्या में जवान को तैनात रखे रहे.

Web Title : VISHWA HINDU PARISHAD DRAWN PROCESSION AT THE GOLDEN JUBILEE CELEBRATIONS OF SHYAM