वैश्य दिवस समारोह मनाने का निणर्य

धनबाद : रविवार को हिरापुर में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक हुई जिसमें आगामी 23 अप्रैल को गांधी सेवा सदन के सभागार में वैश्य दिवस समारोह मनाने का निणर्य लिया गया . बैठक में महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष पीएल वर्णवाल ,प्रदेश मंत्री डा0 केदार प्रसाद वर्णवाल मुख्य रूप से उपस्थित हुए .

बैठक के उपरांत केदार प्रसाद ने बताया समारोह में महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष बलीराम साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे उनके अलावे राज्य सभा सांसद संजीव कुमार , विधायक ढुल्लू महतो , विधायक योगेश्वर महतो एवं नगर निगम के मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल भी विशेष रूप से सम्मेलन में शिरकत करेंगे .

उन्होने कहा वैश्य समाज के गरीब निर्धन छात्रो के कोचिंग की व्यवस्था उनके स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र की व्यवस्था आदि विषयो पर चर्चा की जायेगी .

Web Title : VYSYA DECIDED TO CELEBRATE THE INDEPENDENCE DAY CELEBRATIONS