वाम दलों ने साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ दिया धरना

धनबाद : वाम पंथी पार्टीयां सीपीआई, फार्वड ब्लाक एवं भाकपा माले एक मंच पर आकर संयूक्त रूप से साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ एक दिवसीय धरना धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर दिया गया. लगातार साम्प्रदायिक शक्तियों को बढ़वा देने वाली उन तमाम राजनैतिक पार्टीयों के खिलाफ आन्दोलन के लिए आम लोगों को एक जुट होने का आह्वाहन इस धरने से किया गया.

धरने पर बैठे सीपीआई नेता गोपी कांत बक्सी ने कहा कि वाम पंथी पार्टीयां शुरू से ही साम्प्रदायिक शक्तियों का खिलाफत करते रही है. चुकिं साम्प्रदायिक ताकतें जनतंत्र पर खतरा है.

Web Title : WAM PARTYES DONE DHARNA AGAINST COMMUNAL FORCES