नीतीश विचार मंच की हुई बैठक

धनबाद : धनबाद के गांधी सेवा सदन में नीतीश विचार मंच की एक बैठक हुई. जिसमें मंच के अलावे जेडीयू के भी कई पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में चार प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक का नेतृत्व कर रहे जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष पिन्टू सिंह ने कहा कि एक साजिश के तहत मुझे पार्टी से हटाया गया पर मैं आज भी जेडीयू का सदस्य मानता हूं और नीतीश जी से मिलकर इस बात को रख चूका हूँ.

आगे अगर पार्टी सम्मान नही देता है तो मैं तथा मेरे समर्थक दुसरे दल में जाने को विवश होंगे चुकि कई राजनैतिक पार्टीयों से मुझे इस बार के चुनाव में धनबाद सीट से खड़ा होने का अवसर मिल रहा है. आज लिये चार प्रस्ताव में प्रमुख है दुर्गा पुजा के बाद सड़क पानी बिजली के लिए नीतीश विचार मंच एवं जेडीयू के सक्रीय कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेंगे.

 

Web Title : MEETING HELD OF NITISH WICHAR MANCH