एमएस क्लब हुआ फुटबॉल प्रतियोगिता का विनर, किये गए पुरस्कार से सम्मानित

लोयाबाद : विजय सिंह प्रमोद सिंह मेमोरियल फोटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एम एस क्लब मदनाडीह और  अंसार क्लब गड़ेरिया के बीच खेला गया.

जिसमे एमएस क्लब ने 1-0 से ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया. दोनों टीम के खिलाड़ीयो ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था. मुख्य अतिथि जनता मजदूर संघ के संयुक्त मंत्री सिद्धार्थ गौतम ने दोनों टीमो को पुरस्कार से सम्मानित किया.

विजय टीम को 11 हजार रूपये लोयाबाद थाना प्रभारी नीलेश कुमार के हाथो दिया गया.

वंही उपविजेता को भाजपा नेत्री गीता सिंह ने सात हजार रूपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बाँसजोरा क्लब को 3000 रुपये पुरस्कार दिया गया .

कर्यक्रम को सफल बनाने में रामसंकर महतो शंकर तुरी, विनोद सिंह, मुकेश तुरी, जितेंद्र सिंह, विशाल वर्णवाल का सराहनीय योगदान रहा.

Web Title : WINNER OF MS CLUB FOOTBALL COMPETITION AWARDED PRIZE