ट्रांसफार्मर बनाने की मांग को लेकर लोगो ने बिजली घर घेरा, 6 महीने से नहीं है बस्ती में बिजली

लोयाबाद : लोयाबाद बाँसजोरा संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आरएसएस बिजली घर का घेराव किया. बताया जा रहा है कि यंहा 6 महीने पूर्व सात न. बस्ती में ट्रासफार्मर जला था जिसे अब तक बनाया नहीं गया है.

लोग यंहा आज अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर है. लोगों ने बीसीसीएल के लापरवाही को देखते हुए बिजली घर को घेरकर जल्द ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग की.

जिसपर अधिकारियों ने जल्द ट्रान्सफार्मर ठीक कर विद्युत् आपूर्ति बहाल कर देने का आश्वासन दिया.

इस घेराव में संयुक्त मोर्चा के महावीर पासी, सुनील पंडे, मनोज मुखिया, संजय शर्मा, शेखर वर्मा, गुड्डू वर्मा, राहुल कुमार, बिनोद कुमार, राजेश चौहान, असलम खान, मुन्ना खान, फ़िरोज़ आदि शामिल हुए थे.

 

Web Title : ELECTRICITY IN THE HOUSE IS NOT FOR 6 MONTHS