गुजराती स्कूल में महिलाओं ने किया झूमकर गरबा

धनबाद : शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से ही करबला रोड स्थित गुजराती स्कूल प्रांगण में रास गरबा की धूम रही. कार्यक्रम की शुरुआत योगेश व्यास ने गणेश वंदना से की.उसके बाद आवो ने रमवा ने....गरबो झूमवा ने...., तारा नाम नी चुंदड़ी ओढी...., कृष्ण भगवान चाल्या द्वारका धामे...., चकदुम चकदुम चकडोड़ चाले, आजे रोकड़ा ने उधार काले...., आज माँ ना मंदिरिये गरबो गुंजे....जैसे गरबा गीत पर बच्चियों, महिलाओं तथा बुजुर्गों ने खूब गरबा किया.

श्री शक्ति सत्संग मंडल के भुजंगी पण्डया ने बताया कि इस बार एक नवरात्र बढ़ जाने के कारण रास गरबा 10 अक्टूबर चलेगा. समिति द्वारा रास गरबा आयोजन का यह 70वां वर्ष है. रास गरबा में बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस, बेस्ट गरबाइत्यादि पुरस्कार भी रखा गया है. प्रत्येक दिन गरबा चौक में अकर्षक रंगोली बनायी जाती है.

विजया दशमी के दिन सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा.कार्यक्रम को सफल बनाने में जयेश याज्ञनिक, दीपक रावल, महेन्द्र राठोड़, रमेश राठेड़, उमंग चावड़ा, अभिमन्यु कुमार, वरूण सामराणी, निखिल चावड़ा, मनुबेन चावड़ा, समिता परमार सहित समिति के सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा.

शारदीय नवरात्र में शास्त्रीनगर स्थित एल.आर.डी. कॉलोनी में भी रास गरबा का आयोजन किया जाता है. इसके आयोजक हिम्मतलाल धनानी तथा कमलेश त्रिवेदी ने बताया कि यहां पर पारंपारिक रास गरबा का आयोजन किया जाता है.इस वर्ष गुजरात के भावनगर से गरबा गायक और उनकी टीम को धनबाद बुलाया गया है.

Web Title : WOMEN DONE GARBA AT GUJRATI SCHOOL