अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाओ ने निकाला जुलुस

धनबाद : जो पीया शराब उसका उजड़ा घर परिवार, क्यों शराब पीते है, बने हुए घर को खेते है आदि नारो के साथ नारी शक्ति के बैनर तलें लाहबनी धैया की सैकड़ो महिलाओ ने अवैध शराब की बिक्री बंद कराने की मांग को लेकर क्षेत्र में जुलुस निकाला.जुलुस की शक्ल में महिलाएं अवैध शराब बेचने वालो के ठिकाने तक पहुंच गई एवं शराब की फैक्ट्री बंद कराने लगी इस दौरान महिलाओ के साथ अवैध शराब बिक्रेताओ के बीच नोंक झोक भी हुई मामला बढ़ता देख पुलिस बुलाई जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आया.

महिलाओ ने बताया कि लगातार क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारी शराब बनाने और पिलाने में लगे है इससे घर परिवार बर्बाद हो रहा है कईयो की जान भी जा चुकी है पर इसके बाद भी न ही शराब का कारोबार बंद हो रहा है और न ही जिला प्रशासन एवं सरकार के स्तर से कोई कार्रवाई कि जा रही है. आन्दोलनकारी महिलाओ ने पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष सुरक्षा देने एवं अवैध शराब की बिक्री बंद कराये जाने की मांग रखी.

Web Title : WOMEN MARCH OUT AGAINST OF ILLEGAL ALCOHOL SALES