महिला मजदूरो ने किया बीसीसीएल प्रबंधन का विरोध, रोका कोयला उठाव

धनबाद : बीसीसीएल क्षेत्र संख्या छह स्थित गोधर 14 नं. कोयला लोडिंग पॉइंट पर आज सैकड़ो असंगठित महिला मजदूरो ने बाहरी वाहनों के तर्ज पर लोकल वाहनों से भी बराबर मजदूरी दिए जाने की मांग को लेकर कोयला उठाव को रोक दिया और स्थानीय वाहनो के उठाव समेत वाहनो के प्रवेश को रोक दिया.

वही इस बंद की अगुआई कर रही महिला असंगठित मजदुर ने कहा की वर्षो से स्थानीय माफियाओं द्वारा मजदूरो का शोषण करती रही है और बीसीसीएल प्रबंधन इन मजदूरो की मज़बूरी का फायदा उठाते हुए इन मजदूरो से मनमाना काम करवाती रही है.

शामा देवी ने बताया कि मानदेय- मजदूरी के नाम पर छलने का काम करती आई है, जिसका अब मजदूर विरोध करने को बाध्य हैं अगर समय रहते कोयला माफिया व बीसीसीएल प्रबंधन इन मजदूरो के हितो की रक्षा नहीं करती है तो असंगठित महिला मजदुर अपना आंदोलन जारी रखने को बाध्य होगी.

 

Web Title : WOMEN WORKERS OPPOSED IN AGAINST OF BCCL MANAGEMENT