मजदुर संघ अनिश्चितकालीन धरने पर

धनबाद : अपने विभिन्न सात सूत्री मांगो के समर्थन में बिहार जनता खान मजदुर संघ के द्वारा आज कुसुण्डा क्षेत्र संख्या छः में कोयला ढुलाई करने वाली जीटीएस ट्रांसपोर्ट कम्पनी का चक्का जाम कर संघ कार्यकर्ताओ ने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं.

इस दौरान संघ के कार्यकर्ताओ ने कुसुण्डा बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वही इस धरना की अगुआई कर रहे क्षेत्रीय संघ सचिव ने सम्बन्ध में कहा की विगत कई वर्षो से बीसीसीएल छह में कार्य कर रही जीटीएस ट्रांसपोर्ट व बीसीसीएल साइडिंग के द्वारा एनएच 32 में बड़े वाहन चलाकर सड़क को बर्बाद कर रही है.

इसी के परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र में गंदगी व प्रदुषण बढ़ रही है साथ ही साथ स्थानीय प्रबंधन बेरोजगार लोगो को नियोजन न देकर अन्य स्थानो से लाकर कार्य करवा रही है ऐसे में प्रबंधन सभी मापदंडो में लोगो के साथ
खिलवाड़ कर रही है ऐसे में बाध्य होकर खान मजदूर संघ आंदोलन करने को बाध्य हुई है और ये मांग पूरी होने तक इसी तरह आंदोलन करती रहेगी.

Web Title : MAJDUR UNION ON INDEFINITE DHARNA