बाल अधिकार एव संरक्षण पर कार्यशाला

धनबाद : जिला बाल कल्याणी समिति कार्यालय धनबाद मे झारखण्ड ग्रमीण विकास ट्रस्ट द्वारा सृजन फाउंडेशन, राँची के सहयोग से बाल अधिकार व संरक्षण, गैर संस्थागत व परिवार आधारित बच्चो का देखभाल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला में ngo, dcpu, cwc, jj board के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए सृजन फॉउंडेशन, हजारीबाग के प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि बच्चो उज्वल भविष्य परिवार से ही हो सकता है, गैर संथागात बच्चों का देखभाल को बढ़ावा देने क  लिए धनबाद में सृजन फॉउंडेशन, झारखण्ड ग्रमीण विकास ट्रस्ट दुरा काम कर रही है.

बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण पदाधिकार आनंद कुमार ने चलाये जा रहे कार्यकर्मो के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला, उन्होंने स्पॉन्सरशिप एवं बाल अधिकार व संरक्ष्ण पर जानकारी दिया.

झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा परिवार आधारित बच्चों की देखभाल को बढ़ावा देने के लिये काम कर रही है. बच्चों का सर्वागीण विकास परिवार से ही संभव है, कार्यशाला के दौरान विगत दो माह का कार्ययोजना का निर्माण किया गया.

इस अवसर पर सुनील वर्मा,  डॉ ए के  निरज कुमार दे, सुदर्शन साव, जीतेन्द्र कुमार,शंकर नापित, बिस्वभार पोद्दार,अरुण दास, पुनम कुमारी, बिधुत्मा बंसल, देवेन्द्र गुप्ता,  सुदीप गुप्ता, पिम्मी खातून ने संबिधित किया.

Web Title : WORKSHOP ON PROTECTION OF CHILD RIGHTS